बिहार में 1314 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी आई, पटना में 229 काेराेना मरीज मिले

बिहार में पिछले 24 घंटे में 173603 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1314 नए संक्रमित मिले। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम हो गया है।1 यह दर कम होकर 0.76% रह गया है। अगर राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो 24 घंटे में हुए कुल 731534 सैंपल जांच में बिहार का हिस्सा 23.73% है।

राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169856 हो गई है। जबकि कुल स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 155824 हो गई। रिकवरी दर भी बढ़कर 91.63% हो गया है। राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 13161 ही रह गई है। सोमवार को पटना में सर्वाधिक 261 और मुजफ्फरपुर में 125 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 27, अरवल में 13, औरंगाबाद में 8, बांका में 22 नए मरीज मिले।

229 काेराेना मरीज मिले

पटना जिले में सोमवार को 229 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 25499 हो गई है। अभी 2056 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच से स्वस्थ होने पर दो मरीजों को छुट्टी दी गई, वहीं छपरा की मरीज मीना देवी की मौत हाे गई। एनएमसीएच में वैशाली की काेराेना मरीज मुन्नी देवी की माैत हाे गई। एम्स में दाे मरीजाें गया के अमरजीत कुमार और सारण की किरण देवी की माैत हाे गई, वहीं 9 मरीजाें काे डिस्चार्ज कर दिया गया।

हाईकोर्ट ने एंटीबॉडी टेस्ट का ब्योरा दो हफ्ते में मांगा

पटना हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को अब तक हुए एंटीबॉडी टेस्ट का पूरा ब्योरा 2 सप्ताह में देने का निर्देश दिया। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने शिवानी कौशिक, एडवोकेट अदिति हंसारिया, एडवोकेट किशोर कुणाल, दिनेश कुमार सिंह व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1314 new corona positive in Bihar, infection rate reduced to 0.76%, 229 kerana patients found in Patna


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kFwYmS
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2