जयप्रभा ब्लड सेंटर का प्लाज्मा बैंक 28 सितंबर से होगा चालू

जयप्रभा ब्लड सेंटर में 28 सितंबर से प्लाज्मा बैंक चालू हो जाएगा। यहां स्वस्थ हो चुके कोरोना मरीज प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। मरीज के परिजन भी डोनर ला सकते हैं। डोनर में पर्याप्त एंटीबॉडी होनी चाहिए। कोरोना निगेटिव होने के बावजूद कुछ मरीजों में एंटीबॉडी नहीं बन पा रही है। वैसे मरीजों से प्लाज्मा नहीं लिया जाएगा। सीरम प्रोटीन भी सही होना चाहिए।

कुछ अन्य जांच भी कराई जाएगी। प्लाज्मा बैंक की तैयारी पूरी कर ली गई है। डॉक्टर और टेक्नीशियन प्रशिक्षण भी ले चुके हैं। रेट निर्धारित करने के लिए बैठक भी हो चुकी है। बैठक में निर्णय लिया गया था कि कोरोना मरीज को प्लाज्मा मुफ्त देना है। हालांकि अभी तक इस संबंध में आदेश नहीं मिला है। उम्मीद है कि सोमवार तक आदेश आ जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jayaprabha Blood Center's plasma bank to be operational from September 28


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366GP14
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2