प्रशिक्षण से गायब 391 कर्मियों से स्पष्टीकरण

विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे प्रशिक्षण के अंतिम दिन सात केंद्रों पर प्रशिक्षण आयोजित की गई। इसमें अंतिम दिन 391 अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि 1567 की जगह 1176 ने ही प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से अनपुस्थित रहने के कारण शोकॉज नोटिस जारी की है। इसमें राजा सिंह कॉलेज में 65, डीएवी मध्य विद्यालय 77, आदर्श वीएम उच्च विद्यालय 43, इस्लामिया उच्च विद्यालय 27, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय 33, डीएवी उच्च विद्यालय 123 और वीएम उच्च विद्यालय में 23 अनुपस्थित।
विधानसभा चुनाव से संबंधित बैठक आज
हसनपुरा|सहुली स्थित हसनपुरा बीआरसी केंद्र में मंगलवार को विधानसभा चुनाव से संबंधित बैठक की जाएगी। इसमें क्षेत्र के सभी हेडमास्ट आैर सीआरसीसी मौजूद रहेंगे। प्रथम पाली की बैठक दोपहर 11 बजे से रजनपुरा, हसनपुरा व सहुली संकुल के व दूसरी पाली की बैठक साढ़े 11 बजे से विश्वम्भरपुर, लहेजी, महुअल महाल के तथा तीसरी पाली की बैठक दोपहर 12 बजे से होगी। इसमें बीआरपी के एचएम, सीआरसीसी व बीआरपी रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kFlkZA
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2