अभ्यर्थी सहित 5 लोग ही घर-घर मांग सकेंगे वोट

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए विधानसभा चुनाव में अब अभ्यर्थी सहित पांच लोग ही घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। इसमें सुरक्षा कर्मियों गिनती नहीं रहेगी। इसी नियम के पालन करने वालों को ही वोट मांगने की अनुमति मिलेगी। रोड शो में गाडियों का काफिला दस के बदले 5 को अलग-अलग कर दिया गया है। पूर्व निर्धारित 100 मीटर के प्रावधान के बदले में ऐसे गाड़ियों के काफिले के दो समूह के बीच आधे घंटे का अंतर रखा जाना है। इतना ही नहीं चुनाव के दौरान कोविड-19 हेतू निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में सार्वजनिक सभा रैली संचालित होगी। इतना ही नहीं निर्वाचन प्रक्रियाओं के दौरान निर्वाचन गतिविधियों में शामिल रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रेनिंग से जांच की जाएगी। विभिन्न स्तरों पर हैंड सेनेटाइजर, साबुन पानी की व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिकता की स्थिति में निपटने के लिए जिलास्तर पर स्वास्थ्य टीमों का गठन कियाग या है। मतदान केंद्रों के प्रवेश व निकास द्वार पर साबुन व पानी की व्यवस्था की जाएगी। डीआरडीए कार्यालय के सभागार में सोमवार को राजनीतिक दलों के नेताओं को ईवीएम,वीवीपीएटी के बारे में डेमो दिया गया। इस डेमो में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि इस बार एमथ्री इवीएम मशीन से चुनाव होगा। कहा कि नए इवीएम में पहली खासियत यह है कि आम चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने पर भी कोई परेशानी नही होगी। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी खड़े होते हैं। ऐसे में पूर्व के इवीएम में 64 से ज्यादा उम्मीदवार होने की स्थिति में मतदान के लिए बैलट पेपर इस्तेमाल का प्रावधान था। लेकिन एम3 में 384 से उम्मीदवार होने पर भी बैलेट यूनिट के माध्यम से मतदान के लिए इवीएम में व्यवस्था की जा सकेगी। नई किस्म की एम -3 ईवीएम में छोटी मोटी कुछ खराबी आए तो स्वयं दुरस्त कर लेती है। यह इसके डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। मौके पर भाजपा चुनाव आयोग सेल के जिला संयोजक अवधेश कुमार श्रीवास्तव,भाजपा चुनाव आयोग सेल के जिला उप संयोजक संजीव प्रकाश,दलित सेना के जिला अध्यक्ष सुनील पासवान,जदयू के लाल बाबू प्रसाद आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रशिक्षण देते उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kIoSKB
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2