पटना एम्स में पोस्ट कोविड ओपीडी हफ्ते में 5 दिन, शनिवार-रविवार काे रहेगा बंद

पटना एम्स में शुक्रवार को पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुआत हो गई। पहले दिन चार मरीज पहुंचे। यह ओपीडी सप्ताह में पांच दिन साेमवार से शुक्रवार तक चलेगा। इन पांच दिनाें में ओपीडी में पाेस्ट काेविड मरीज काे डाॅक्टर सुबह 9 से दाेपहर 2 बजे तक देखेंगे, पर रजिस्ट्रेशन सुबह 9 से 12 बजे तक ही हाेगा। शनिवार और रविवार काे पाेस्ट काेविड ओपीडी बंद रहेगा।

उन्हाेंने कहा कि केवल पाेस्ट काेविड मरीज ही ओपीडी में आएं। जनरल मरीज या नॉन काेविड मरीज नहीं आएं। पहले दिन जो चार मरीज आए उनमें एक ही पाेस्ट काेविड के थे। दाे ऐसे मरीज आए जिन्हें काेराेना नहीं था। एक ऐसे आए जिनके परिजन काेराेना के मरीज हैं। डाॅक्टराें ने चाराें काे देखा और सलाह दी। पाेस्ट काेविड वाले मरीज को सांस लेने में दिक्कत हाे रही थी।

कमजाेरी व थकान है तो हरी सब्जी खाएं, याेग करें

डाॅ. दीपेंद्र कुमार राय ने बताया कि ऐसी शिकायतें फाेन से मिल रही हैं कि काेराेना से ठीक हाेने वाले मरीजाें काे कमजाेरी, थकान, नींद में कमी, बेचैनी आदि हाे रही है। उन्हें हरी सब्जी का सेवन करना चाहिए। साथ ही सुबह-शाम में टहलना चाहिए। याेग करना चाहिए। मल्टी विटामिन लेना चाहिए। ब्रेथिंग एक्सरसाइज करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post Kovid OPD in Patna AIIMS to be closed 5 days a week, Saturday-Sunday


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/331Hb7i
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2