पटना एम्स में आज से पाेस्ट काेविड आपीडी; सुबह 9 से 12 बजे तक हाेगा रजिस्ट्रेशन, गंभीर मरीज भर्ती नहीं होंगे

पटना एम्स में शुक्रवार से पाेस्ट काेविड ओपीडी शुरू हाेगा। सुबह 9 से 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन हाेगा। पलमाेनरी विभाग में ओपीडी बनाया गया है। मरीज काे काेराेना से ठीक हाेने का ट्रीटमेंट पेपर साथ लाना हाेगा। चाहे वे किसी अस्पताल में ठीक हुए हाें। काेराेना से ठीक हाेने के बाद वैसे मरीज जिनकी हालत गंभीर है, जिन्हें ऑक्सीजन चल रहा है या एडमिट हाेने की जरूरत है, वे इस ओपीडी में न आएं।

पलमाेनरी विभाग के हेड और काेराेना के क्लिनिकल एक्सपर्ट डाॅ. दीपेंद्र कुमार राय ने बताया कि एम्स में अभी पाेस्ट काेविड वार्ड नहीं बना है। आने वाले दिनाें में अगर जरूरत पड़ी ताे पाेस्ट काेविड वार्ड भी बनाया जाएगा। अधीक्षक डाॅ. सीएम सिंह ने कहा कि पाेस्ट काेविड मरीजाें की तबीयत खराब रहने की बार-बार शिकायताें काे देखते हुए ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

एनएमसीएच व पीएमसीएच में पहले से चल रहा

इससे पहले एनएमसीएच व पीएमसीएच में भी पाेस्ट काेविड ओपीडी शुरू किया जा चुका है। इन दाेनाें अस्पतालाें में राेजाना 10-15 काेराेना से ठीक हुए मरीज आ रहे हैं।

एम्स में दो मरीजों की मौत

पटना जिले में गुरुवार को 191 कोरोना मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26134 हो गई है। इनमें 23921 ठीक हो चुके हैं। अभी 2112 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 642 सैंपल की जांच में 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल की एक नर्स और 10 मरीज संक्रमित मिले हैंं। कोविड अस्पताल से दो मरीजों को छुट्टी दी गई। आईजीआईएमएस में 2776 सैंपल की जांच में 69 पॉजिटिव मिले। एम्स में दो मरीजाें की माैत हाे गई। इनमें समस्तीपुर की आशा देवी और सिपारा के मोहम्मद साबिर हैं। वहीं 6 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। एनएमसीएच से एक मरीज को छुट्टी दी गई। 447 बेड के अस्पताल में अब कोरोना के मात्र 21 मरीज भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From today, past convictions in Patna AIIMS; Registration will be held from 9 to 12 am, serious patients will not be admitted.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/303VS8c
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2