पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के नाम से फेक टि्वटर अकाउंट बना सीएम पर की अभद्र टिप्पणी

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के नाम से फेक टि्वटर अकाउंट बनाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। उन्होंने इस मामले में सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि डीजीपी के नाम से यह अकाउंट जुलाई महीने में ही बनाया गया था। उन्होंने कहा कि मेरा अकाउंट वेरीफाइड है इसलिए फर्जी एकाउंट तत्काल पकड़ में आ गया।

इसके पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने सोशल मीडिया के जरिए भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरे नाम से फेक अकाउंट बनाकर बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की जा रही है। अभी एफआईआर कर रहा हूं। ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहें।

गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने 22 सितंबर को ही बिहार के डीजीपी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। 23 सितंबर को वे सोशल मीडिया पर लाइव भी रहे और लोगों ने खूब लाइक किया। इसके अगले ही दिन उनके नाम से बनाए गए फर्जी एकाउंट से किसी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fake Twitter account in the name of former DGP Gupteshwar Pandey, indecent comment on CM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mNyh5f
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2