पटना एयरपाेर्ट के डिपार्चर गेट पर लगी भार मशीन

पटना एयरपाेर्ट के डिपार्चर गेट पर भार मशीन लगाई गई है, जहां यात्री अपने बैगेज का वजन कर सकते हैं। अगर बैगेज 20 किलाे से ज्यादा है और एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना चाहते हैं ताे कुछ सामान निकाल सकते हैं। वेट मशीन नहीं रहने से जब यात्री का सामान एयरलाइंस कंपनी ताैलती थी ताे यात्रियाें से वजन काे लेकर अक्सर झंझट हाेता था। यह मशीन कृषि विभाग की और से दी गई है।

एयरपाेर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने यह जानकारी दी है। इंडिगाे, गाे एयर, विस्तारा व स्पाइसजेट के विमान में यात्री 20 किलाे बैगेज और 7 किलाे हैंड बैगेज और एयर इंडिया में 23 किलाे बैगेज और 7 किलाे हैंड बैगेज फ्री ले जा सकते हैं। इससे ज्यादा वजन होने पर एयर इंडिया में प्रति किलाे पर 750 रुपए, जबकि अन्य में 500 रुपए प्रति किलाे की दर से देना हाेता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Load machine installed at the departure gate of Patna Airport


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j6jFf2
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2