आज भी आंधी के साथ हो सकती है मध्यम बारिश

मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना, गया, नालादा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर सहित 17 जिलों में आंधी के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की आशंका है। जिन स्थानों पर बारिश नहीं होगी, वहां बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। पटना में गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार सुबह तक तेज बारिश हुई।

इस दौरान 40 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। दिन में कुछ समय के लिए मौसम सामान्य रहा। इसके बाद भी रुक-रुक कर कई बार बारिश होने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से चलने वाली निम्न हवा का दबाव का क्षेत्र बिहार, उत्तरप्रदेश से होते हिमालय के तराई क्षेत्र में बसे नेपाल के जिलों तक फैला है।

इसके साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ तक साइक्लोन सर्किल दो सिस्टम डेढ़ और साढ़े पांच किलोमीटर ऊपरी हिस्से में बना हुआ है। इसकी वजह से बिहार के सभी जिलों में तेज और मध्यम बारिश की संभावना है। पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even today, moderate rain may occur with thunderstorms


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cyKCpq
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2