साहिबगंज-किऊल स्पेशल मेमू आज से, रिजर्वेशन जरूरी नहीं

भागलपुर रेलखंड पर शनिवार से पहली इलेक्ट्रिक स्पेशल मेमू ट्रेन दौड़ेगी। यह साहिबगंज से सुबह 7.05 खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जमालपुर तक जाएगी। वहां 10 मिनट रुकने के बाद नए ट्रेन नंबर से किऊल तक जाएगी। डीआरएम यतेंद्र कुमार ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बताया, मेमू अभी 8 बोगियों के साथ चलेगी। सभी बोगी में 225 लोगों के बैठने की जगह है।

ट्रेन में करीब 1800 यात्री सफर कर सकेंगे। स्पेशल होने के बाद भी किराया नहीं बढ़ाया गया है। इसमें बिना रिजर्वेशन ही यात्रा हो सकेगी। बड़े स्टेशनों पर थर्मल स्कैनिंग से पैसेंजर्स का बॉडी टेम्परेचर चेक होगा। इसके बाद ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। यात्रियों को मास्क पहनना और सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा, अभी पैसेंजर ट्रेन के नाम पर सिर्फ मेमू की अनुमति मिली है। सीनियर डीओएम एसके तिवारी ने बताया, स्टेशनों पर यूटीएस काउंटर सुबह खुल जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From today Sahibganj-Kiul special memu, reservation not necessary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FShayM
via IFTTT

Post a Comment

Mortal Combat Session 2